The Delhi government is helping the distressed people due to Corona virus and lockdown in Delhi. Chief Minister Arvind Kejriwal said on Thursday that auto and taxi people are upset. Their government will also help. Chief Minister Arvind Kejriwal said that each auto, taxi, e-rickshaw, RTV and rural service public vehicle drivers will be given five thousand rupees. This amount will be directly transferred to the bank accounts.
दिल्ली में कोरोना वायरस और लॉकडॉउन की वजह से परेशान लोगों की मदद दिल्ली सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि ऑटो और टैक्सी वाले परेशान हैं। इनकी भी सरकार मदद करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, आरटीवी और ग्रामीण सेवा सार्वजनिक वाहन के ड्राइवरों को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। ये रकम बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
#ArvindKejriwal #Lockdown #oneindiahindi